Best Difference Between Job and Business in Hindi | Job vs Business in Hindi
जॉब और बिजनेस में अंतर : एक बहुत बड़े डिग्री कॉलेज के सामने मोतीलाल की पकौड़े की दुकान थी।
![]() |
पकोड़े वाला |
कॉलेज के बच्चे और टीचर लंच में पकोड़े खाने के लिए उसके दुकान पर आया करते थे। एक दिन पकौड़े खाते समय टीचर ने पकौड़े वाले से पूछा:-
![]() |
Teacher |
इस पर मोतीलाल ने कहा: हमारे पकौड़े की दुकान सर आपके नौकरी से कहीं अच्छी है। क्योंकि जब मैं टोकरी में पकोड़े बेचा करता था तब आपकी नौकरी लगी थी। और उस समय आप 20,000 रू० कमाया करते थे और मैं 2,000 रू० ।
पिछले 20 सालो मे हम दोनो ने बहुत मेहनत की, आपकी सैलरी दो गुनी हो गयी और मैं टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुँच गया।
आज आप 40 हजार रूपए कमा रहे हैं और मैं 60 हजार रुपए कमा रहा हूँ।
लेकिन इस बात के लिए मैं अपने काम को अच्छा नहीं कह रहा हूं।
यह तो मैं अपने बच्चों के कारण कह रहा हूं क्योंकि आप जरा सोचिए जो मैंने दिक्कतें सही, टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुंचने में वह मेरे बच्चों को नहीं झेलना पड़ेगा यह दुकान मेरे बच्चे को मिलेगी मेरे मेहनत का मेरे बच्चे भी लाभ उठा पाएंगे।
लेकिन क्या आपके मेहनत का आपके बच्चे लाभ उठा पाएंगे उन्हें फिर जीरो से शुरू करना पड़ेगा। और अंत में वही पहुंच जाएंगे जहां आज आप हैं।
लेकिन मेरा बटा इस बिजनेस को यहां से और आगे तक ले कर जाएगा। और अपने कार्यकाल में हम सब से बहुत आगे निकल जाएगा।
अब आप ही बताइए सर किस का समय और भविष्य बरबाद हो रहा है?
🔥 Top 10 Motivational Movies That Can Change Your Thinking
🔥 5 सबसे लोकप्रिय प्रेरणादायक किताब जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे
धन्यवाद
3 Comments
Very nice Motivational post🔥🔥
ReplyDeleteIt's not only best motivation but life changing also
I am truly motivated by you
really inspairing💪💪
Again very........ Nice
Thank you so much Sir🙏🙏🙏
Defineded in post clearly defarence between job & business
ReplyDeleteNice Story
ReplyDeleteWonderful Explain