जीवन के जलते हुए तीन प्रश्न - Three burning question of life

जीवन के जलते🔥 हुए तीन प्रश्न

Jiwan ke kuchh jalte prasan,  जीवन के कुछ जलते हुए प्रश्न, important question of life, motivational question, life changing questions, Motivational post

अगर आपने इस पेज को खोल ही दिया है तो आप से हमारी प्रार्थना है कि आप पूरी ईमानदारी के साथ दिल से इन तीन प्रश्नों का उत्तर दीजिएगा क्योंकि हमारा ऐसा मानना है कि व्यक्ति किसी से भी झूठ बोल सकता है लेकिन अपने आप से नहीं।


1. हमारा पहला सवाल:-

 क्या आपके बच्चों को अपने मां बाप चुनने का अधिकार होता / होगा, तो क्या वे आपको चुनते / चुनेंगे?


2. हमारा दूसरा सवाल:-

 आपके परिवारिक अनुपस्थिति में क्या आपका परिवार वित्तीय तौर पर सुरक्षित है?


3. हमारा तीसरा सवाल:-

 अगर आज आपके जीवन का आखरी दिन हो तो क्या आपको सुकून है कि जितना भी किया है इससे बेहतर हम कर ही नहीं सकते?



  हमारा विश्वास है कि आपने इन सवालों का उत्तर दे दिया होगा अगर इन सवालों का उत्तर हां है तो बहुत बढ़िया।
अगर आपका उत्तर ना है तो कोई बात नहीं क्योंकि आपके पास समय है इन सवालों के उत्तर को बदलने का।
Thank you very much

Post a Comment

4 Comments