जीवन के जलते🔥 हुए तीन प्रश्न
अगर आपने इस पेज को खोल ही दिया है तो आप से हमारी प्रार्थना है कि आप पूरी ईमानदारी के साथ दिल से इन तीन प्रश्नों का उत्तर दीजिएगा क्योंकि हमारा ऐसा मानना है कि व्यक्ति किसी से भी झूठ बोल सकता है लेकिन अपने आप से नहीं।
1. हमारा पहला सवाल:-
क्या आपके बच्चों को अपने मां बाप चुनने का अधिकार होता / होगा, तो क्या वे आपको चुनते / चुनेंगे?
2. हमारा दूसरा सवाल:-
आपके परिवारिक अनुपस्थिति में क्या आपका परिवार वित्तीय तौर पर सुरक्षित है?
3. हमारा तीसरा सवाल:-
अगर आज आपके जीवन का आखरी दिन हो तो क्या आपको सुकून है कि जितना भी किया है इससे बेहतर हम कर ही नहीं सकते?
हमारा विश्वास है कि आपने इन सवालों का उत्तर दे दिया होगा अगर इन सवालों का उत्तर हां है तो बहुत बढ़िया।
अगर आपका उत्तर ना है तो कोई बात नहीं क्योंकि आपके पास समय है इन सवालों के उत्तर को बदलने का।
Thank you very much
4 Comments
most powerful motivation question
ReplyDeleteThank you brother
DeleteTHANK U BRO
ReplyDeletevery good question
ReplyDelete1)yes
2)y but not properly safe
3)yes i do .